Thursday, 13 April 2017

स्वामी दयानन्द के नाम पर चलाए जा रहे स्कूल

महर्षि स्वामी दयानन्द सरस्वती ने भारत में शिक्षा के प्रचार प्रसार  के लिए अनेको स्कूल खुलवाएं थे और आज भी महर्षि स्वामी दयानन्द सरस्वती  जी के नाम वाले अनेको स्कूल है लेकिन इन स्कूलों का मकसद देश के वच्चों को पढ़ाने का नहीं केवल नोट इक्कठे करने का है शिक्षा को लालची लोगो ने बिजनेस बना दिया है। 
लुधियाना के एक ऐसे ही
स्वामी दयानन्द के नाम पर चलाए जा रहे स्कूल पुलिस डी ए वी पब्लिक स्कूल में नोट  इक्कठे करने का सिलसिला चल रहा है। 
तभी तो बढ़ी हुई फीसों के खिलाफ संघर्ष कर रहे  पेरेंट्स के वच्चो को आज क्लास में बैठने नहीं दिया गया। 
इसी महर्षि स्वामी दयानन्द सरस्वती (पुलिस डी ए वी पब्लिक स्कूल) की दो कन्याओ क्लास पांचवी सातवी ने बताया की उन्हें आज स्कूल की फीस जमा न कराने के जुल्म की वजह से क्लास में बैठने नहीं दिया गया । 
बड़े शर्म की बात है आज भारत की धरती पर यहाँ कन्याओं की पूजा होती है जिन्हें पढ़ाने के लिए स्वामी दयानन्द ने निशुल्क स्कूल खोले थे आज ऐसे ही पुलिस डी ए वी पब्लिक स्कूल में मासूम छात्राओ को स्कूल की फीस न जमा कराने के जुर्म में स्कूल के पहले दिन ही उन्हें क्लास में बैठने नहीं दिया गया। 
इस स्कूल दोनों छात्राए क्लास पांचवी सातवी डिप्रेशन में है रो रो कर  कह रही है कि उनका क्या कसूर है जो उन्हें क्लास में बैठने नहीं दिया गया।  

No comments:

Post a Comment