Monday 29 January 2018

Indian government officers,s constitutional rights and duties to others

Rights are what we want others to do for us whereas the duties are those acts which we should perform for others. Rights are what we want others to do for us whereas the duties are those acts which we should perform for others.
Thus, a right comes with an obligation to show respect for the rights of others. Rights are defined as claims of an individual that are essential for the development of his or her own self and that are recognized by society or State. A duty is something that someone is expected or required to do. Rights and duties are interdependent.

In India bureaucrats, politicians even all officers of government departments have no patriotism, no sympathy to citizen and have no constitutional rights and duties to others. General public pays heavy taxes to government but there is no value of tax payer due to corruption in politician and bureaucrats lobby they get their own benefits and mint money, it shows that they are exempted from constitutional rights and duties.
In fact, rights and duties are two wheels on which the chariot of life moves forward smoothly. Fundamental laws are mentioned in the Constitution which guarantees them and the second, these are justiciable, i.e. enforceable through courts. Being  justiciable 
means that in case of their violation, the individual can approach courts for their protection. If a government enacts a law that restricts any of these rights, it will be declared invalid by courts. 


Such rights are provided in Part III of the Indian Constitution. The Constitution guarantees six fundamental rights to Indian citizens as follows: (i) right to equality, (ii) right to freedom, (iii) right against exploitation, (iv) right to freedom of religion, (v) cultural and educational rights, and (vi) right to constitutional remedies. While these fundamental rights are universal, the Constitution provides for some exceptions and restrictions.
In present time like ‘right to education’, right to service and ‘right to information’ are being used quite frequently. Many a time, you also feel that you have certain rights. Simultaneously, you may have been told by someone, may be your teacher, that you have certain duties towards other individuals, society, nation or the humanity. But do you think that every human being enjoys the rights or everyone performs the duties?


But everyone will agree that there are certain rights that must be enjoyed by individuals. Particularly, in a democratic country like ours, there are rights that must be guaranteed to every citizen. Similarly there are certain duties that must be performed by democratic citizens. Which is why, the Constitution of India guarantees some rights to its citizens. They are known as Fundamental Rights. Besides, the Indian Constitution also enlists certain core duties that every citizen is expected to perform. These are known as Fundamental Duties.
But other hands there is no services to citizen in government department where a common man can get relief or his work may be done in stipulated time. Every government department’s officers are egoistic even a clerks and peons are also do not ready to listen the problems and grievances of sufferer.


  Indian officers are not liable to their duties, there is no punctuality in all government departments, there is no guarantee when will be they present in their office for public services in their departments it may be office of SDM, commissioner, Tehsildaar or Police.

Now a day, Indian government system has been corrupted and main cause of corruption is politicians who run and manage all government departments. To change this system, we have to raise a voice against it, but nobody dare to oppose or complaint against them. Officers also do not oppose politician work it may be legal or illegal they have to perform it. After all the solution of this problem is have to teach a lesion in all educational department about patriotism and constitutional rights and duties to nation so that citizen can avail fruits of democracy.
Shri Paul Sharma President
RTI
& Human Rights Activist
Human Rights Action Media

Saturday 20 January 2018

RTI Act it is down fall Indians are money minded

In India Government has passed a law in 2005 Right of Information Act for the transparency in the government department. Unfortunately due to illiteracy and selfishness among Indian citizen this RTI law could not provide any satisfactory beneficial result to the public to eradicate corruption. It is world known that Indians are money minded and to make money they can do every illegal work. 

To make India corruption free some people took initiative to file RTI application to furnish information from government department and public got information from the various govt. departments.
In starting period state information commission used to help applicant and pressurized to public information to provide required information to applicant within stipulated time. Now in present totally scenario has been changed and the state information commission has started to help government public officers.
In the state information commission office if the public information officer do not appear or miss his presence in the bench in that time commissioner give him relief but by chance any applicant miss any hearing date any time in that situation commissioner immediately dispose of the case.
If applicant opposed it in that time the commissioner reply in hard tune to applicant if you are not satisfied file a case in high court against it.
Suppose a common man or social worker seek any information from government department to 
expose corruption and file application to seek information have to spend all expenditure from his pocket and other hand government employee public information officer spend all money from government exchequer. 

At last Indian government’s minister and officer class has killed the tool of a common man Right of Information Act so that public can’t expose the corruption in government department.
Shri Paul Sharma President
RTI & Human Rights Activist
www.rtihumanright.com
9417455666





Tuesday 9 January 2018

महिला सशक्तिकरण तभी होगा जब महिलाये पुरुषो की अंगुली पकड़कर नहीं बल्कि खुद मंजिल की तलाश में निकलेगी

भारत में सदियों से घरो में बंद व परदे में रहने वाली महिलाओं को अब घरो  की चारदिवारी से बाहर आकर पुरुष प्रधान समाज में अपने अधिकारों की  प्राप्ति के लिए एक बहुत बड़ा संघर्ष करना होगा यह तभी सम्भव होगा जब वे पुरुषो की अंगुली पकड़कर नहीं बल्कि खुद अपने रास्ते और मंजिल की तलाश करें। 

एन जी ओ बेलन ब्रिगेड ने महिलाओं के अधिकारों हेतू समाज में एक आन्दोलन की शुरूआत की है जिसके तहत नारी तूँ अबला नहीं झाँसी की रानी है तुझे अब देश को भ्रस्टाचार, भाई- भतीजाबाद, चोरबाज़ारी व बेईमान नेताओ के चगुल से आज़ाद कराना है।
लुधियाना के  नगर निगम चुनावों में सभी राजनीतिक पार्टियों के लोग पार्षद  की सीट पाने के लिए अपनी दावेदारी ठोक रहे हैं चाहे यह दावेदार समाज हित के लिए कुछ कर  कता है या नहीं। 

लुधियाना में इस बार 50 प्रतिशत सीटें नगर निगम में महिलाओं के लिए रिजर्व हो चुकी है और सभी वार्डों में जो मर्द चुनाव लड़ने के इच्छुक थे उनके वार्ड महिलाओं के नाम रिजर्व हो चुके हैं। और अब यह मर्द अपनी अपनी पत्नियों को कन्धों पर बिठाकर टिकट लेने के लिए घूम रहें हैं। अधिकतर महिलाऐं घर में खाना बनाने व घर गृहस्थी का काम ही करती है और इन घरेलू महिलाओं को उनके घर वाले अपनी पहुँच से टिकट दिलवा देते हैं और ऐसी महिलाऐं जो चुनाव जीतने के बाद भी घरेलू ही रहती हैं और उनके पति परमेश्वर ही सारा पार्षद का काम खुद करते हैं जिन्हे पति पार्षद के नाम से पुकारा जाना लगा है। 

बेलन ब्रिगेड की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीता शर्मा ने  जनता से अपील की है कि वोटर केवल उन्ही महिलाओं को वोट दे जो पहले ही समाज में निष्काम, निःस्वार्थ  काम कर रही हैं चाहे वो किसी भी पार्टी में हो या किसी राजनैतिक पार्टी में न भी हो सिर्फ यह ध्यान रखे कि क्या वो समाज भलाई के काम करने अग्रसर हो । और जो महिलाऐं नगर निगम चुनावों में अपनी पति के कन्धों पर बैठ कर वोट मांगने आएंगी उन्हें जनता वोट न दे क्योकि यह लोग सत्ता के भूखे हैं। इन्हे समाज सेवा या लोगों की भलाई से कोई मतलब नहीं है। उन्होंने तो चुनावों में अपनी बीबी को जीताकर कुर्सी पर बिठा कर पार्षद पति ही बनंना है वार्ड के 
समाज के काम हो या न हो। 

नगर निगम चुनावों में टिकट उन्ही महिलाओं को दिया जाए जो पहले ही समाज में जनता की भलाई के लिए कार्य कर रही हैं। वास्तव में यही महिला सशक्तिकरण होगा जब महिलाये खुद पुरुष प्रधान समाज में आगे आकर अपने हक़ व समाज के जरूरतमंद लोगो के दुख तकलीफो लिए के लिए लड़ेगी। 
अब समय आ गया है महिलाये अपने अधिकारों को पाने के  लिए घरो से बाहर आकर अपनी लड़ाई आप लड़े।  
श्रीपाल शर्मा 
आर टी आई ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट 
09417455666 

Saturday 6 January 2018

एन जी ओ के नाम पर झुग्गी झोपडी वाले बच्चो को पढ़ाने के नाम पर मंत्रिओं के साथ साहूकारों की फोटो खिचवा कर पैसे बटोर रहे है


बड़े शहरो में कई लोगो ने एन जी ओ बनाकर इन्कम टैक्स विभाग से 80जी लेकर झुग्गी झोपडी वाले गरीब बच्चो को इकक्ठा करके उन्हें पढ़ाने के नाम पर धन्धा बना लिया।
गरीब बच्चो को पढ़ाने के नाम पर यह  एन जी ओ के कर्ता धर्ता एक बच्चे का सालाना खर्चा  2000 रुपये अमीर लोगो या कम्पनी वालों से लेते है बड़ी बड़ी कम्पनी और फर्म के मालिक 10 बच्चो से लेकर 100 बच्चो तक की फीस इन तथाकथित एन जी ओ को दे रहे है। 
एक एन जी ओ वाला जिसकी पहुँच आई टी विभाग, बड़े अफसरों व समाचारपत्रों के मालिकों तक है वह 5000 बच्चो को पढ़ाने का दावा करता है यानि कि वह हर साल गरीब झुग्गी झोपडी वाले बच्चो को पढ़ाने के नाम पर लाखो रूपए इकक्ठे कर रहा है इसे कोई पूछने वाला नहीं है कि इतना रुपया कहा से आता है और कहाँ जाता है। 

पांच हज़ार बच्चो को पढ़ाने का दावा करने वाला यह शख्स कैसे मशहूर हुआ इसके पीछे भी एक राज है। इस शख्स ने गरीब मजदूरों के कई बच्चो को नाचने गाने भाषण देने में एक्सपर्ट किया हुआ और साल में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम  इन्ही बच्चो को स्टेज पर नचा कुदा कर करता है। सयाने लोगो का कहना है कि कलयुग में पैसा दिमाग और फरेब से ही कमाया जा सकता है। 

झुग्गी झोपडी वाले बच्चो को पढ़ाने वाले इस शख्स का नोट इक्क्ठे  करने ढंग देखिए।  जब यह शख्स किसी बड़े आडोटोरियम में बच्चो को नचाता है तो वहा इसके कार्यक्रम में कोई मिनिस्टर या गवर्नर चीफ गेस्ट होता है। इसी रंगारंग कार्यक्रम में  शहर के मुख्य लोग जिनमे कम्पनी और फर्मो के मालिक मैनेजर डायरेक्टर अमीर लोग सरकारी अफसर डाक्टर आदि जो झुग्गी 
झोपडी वाले बच्चो को पढ़ाने वाले इस शख्स को लाखो रुपया दान देते है हाल की पहली लाइन में बैठे होते है।  दूसरी तरफ बच्चो को पढ़ाने वाली टीचर एक जैसे रंग की साड़ियों में मेकअप से निखरी हुई  कुर्सियों पर बैठे  झुग्गी झोपडी वाले बच्चो के बीच में खड़ी होती है। 
स्टेज पर एन जी ओ चलाने वाला शख्स खड़ा होकर माया देने वाले सभी लोगो का बार बार नाम लेता है और किस सेठ को स्टेज पर बुलाना है या नहीं इसी के हाथ में होता है जो अमीर लोग ज्यादा धन देते है उनकी फोटो मिनिस्टर या गवर्नर के साथ भी हो सकती है। गौरतलब है कि यहाँ पर कई इन्कम टैक्स व अन्य विभागों के अफसर भी फ्रंट की कुर्सियों पर विराजमान होते है जिन्हे देखकर शहर के दो नंबरी अमीरो का होंसला बढ़ जाता है जिससे वे गरीब बच्चो को पढ़ाने के नाम पर ज्यादा ज्यादा उन्हें गोद लेते है।
 एक साहूकार जिसे सरकारी दफ्तर में कोई चपड़ासी नहीं जानता जब एन जी ओ वाला शख्स  उसे स्टेज पर बुलाकर उसे मंत्री के साथ खड़ा करके उसे सम्मान पत्र दिलवाता है तो यह साहूकार क्यों नहीं 100 -200 बच्चो को पढ़ाने का जिम्मा लेगा। उसकी फोटो अगले दिन अखबार में भी छपी होगी सेठजी को समान्नित किया गया।  वैसे तो हिंदुस्तान के लोग इतने स्वार्थी है कि बिना मतलब के कोई किसी को एक फूटी कौड़ी भी नहीं देता।    
शहर की कॉरपोरेट कंपनी दो नंबर की इन्कम को एक नम्बर में कन्वर्ट करने के लिए 80 जी वाली एन जी ओ को दिल खोलकर डोनेशन देती है पता चला है कि 80 जी वाली यह एन जी ओ  तीस -चालीस  परसेंट रुपये लेकर सौ परसेंट की रशीद दे देते है।  
क्या प्रशासन व इन्कम टैक्स विभाग ने इन एन जी ओ जो  गरीब झुग्गी झोपडी वाले बच्चो को पढ़ाने के  नाम पर लाखो रूपये इक्क्ठे कर रहे है क्या उतने बच्चे को यह पढ़ा रहे है जितने बच्चो को पढ़ाने का यह दावा करते है ? क्या सरकार इस की जांच कराएगी ? 
प्रशासन को क्या पता नहीं है कि सरकार ने बच्चो को शिक्षा देने के लिए सरकारी स्कूल खोल रखे है यहाँ पर टीचर 30 हज़ार से लेकर 60 हज़ार रूपये मासिक वेतन लेते है। कई स्कूलों में बहुत कम बच्चे होते है टीचर इतनी तन्खाव लेने के बाद भी बच्चो को नहीं पढ़ाते क्या अफसरों और एन जी ओ वालो को इस तरफ ध्यान नहीं देना चाहिए।

क्या ?अफसरों ने किसी एन जी ओ वाले शख्स को जो झुग्गी झोपडी वाले बच्चो को पढ़ाने का दावा करते है उस साहेब को सलाह दी है कि वे अलग से बच्चो को पढ़ाने की जगह सारे बच्चो को सरकारी स्कूलों में दाखिल कराये। सरकार करोड़ो रुपया सरकारी स्कूलों पर खर्च करती है इसलिए देश का नागरिक होने के नाते हमारा भी  फ़र्ज़ बनता है कि हम सरकारी स्कूलों में बच्चो को अच्छी शिक्षा दिलवाने में उनका सहयोग करे। 
 देश में  कई एन जी ओ के नाम पर झुग्गी झोपडी वाले बच्चो को पढ़ाने के नाम पर मंत्रिओं के साथ साहूकारों की फोटो खिचवा कर पैसे  बटोर रहे है ऐसे लोग समाज का क्या भला करेंगे जिनके बगल में छूरी मुंह में राम राम है। 
श्रीपाल शर्मा सोशल वर्कर 
आर टी आई ह्यूमन राइट एक्टिविस्ट 
rtihumanrights.blogspot.com 
09417455666 

Wednesday 3 January 2018

स्वामी विवेका नन्द जी की बात आज तक लोगो को समझ नहीं आई है

स्वामी विवेका नन्द ने कहा था किसी गरीब को एक दो बार मुफ्त खाना खिलाकर हम उसकी गरीबी दूर नहीं कर सकते इसलिए गरीब को यदि हमे कुछ देना है तो उसे इस काबल बनाओ की वह जिन्दगी भर खुद कमा कर खाये। 

आजकल लोग सस्ती शोहरत पाने के लिए (पैसे लेकर खबर छापने वाले अखबारों में अपनी फोटो छपवा कर) गरीबो को खाना व पुराने कपड़े बाँट कर उनकी गरीबी दूर कर रहे है या गरीबो को और निक्कमा व आलसी बना रहे है कि वे कमाकर न खाये।
अमीर लोग धार्मिक कीर्तन व जागरण करके खाने पीने पर लाखो रूपए खर्च कर देते है लेकिन यह लोग अपने किसी नोकर, रिश्तेदार या पड़ोस में बीमार पड़े किसी जरूरतमन्द की कभी मदद नहीं करते।
क्या हमारा धर्म यही सिखाता है क्या हमारे लोगो में इन्शानियत खत्म हो चुकी है
हो सकता है आज आप अमीर है और कल को आप भी गरीब हो सकते है क्योकि समय बहूत बलवान है।

आज हमारे देश के लोग भी इतने स्वार्थी कमजोर आलसी और कामचोर हो चुके है कि अपने हक़ की लिए लड़ने की बजाय मुफ्त के माल पर जीने की सोच रहे है।
तभी तो हमारे देश के भृष्ट बईमान हरामखोर नेता भी भारत देश के लोगो की नब्ज पहचान चुके है कि गरीब लोगो को काम करके कमाने के काबिल न बनाओ और चुनावो में लैप टॉप, टी वी और साइकल बांटकर इनसे वोट लो। 
 
तभी तो सरकार सस्ता राशन मुफ्त उज्जबल गैस सिलेण्डर आदि देकर गरीब को और गरीब, कामचोर और निक्कमा बना रही है।
दोस्तों ! हमारे लोगो में सोचने की शक्ति देश की भृष्ट राजनीति ने खत्म कर दी है।
जो सरकार मुफ्त बिजली पानी राशन आदि जनता को देने का वायदा करती है ऐसी सरकार राजनीति पार्टी व नेता लोग कभी भी देश का कल्याण और समाज का भला नहीं करेगे।
आखिर में दो शब्द ।

150 वर्ष बीत गए अभी तक किसी को स्वामी विवेका नन्द की बात समझ नहीं आई है।
मोदी साहेब ! आप की डिजिटल कैशलेस वाली बात मेरे देश के प्यारे भाइयो और बहनो को कहा से समझ में आएगी।
भारत में आज भी लोग हेराफेरी बेईमानी से रुपया कमाकर धनवान बन रहे यह रुपया देश की जनता से गद्दारी करके और गरीबो के पेट पर लात मार कर ही  धनवानों द्वारा कमाया जा रहा। जिस देश में हर कोई नागरिक अपने स्वार्थ व लोभ के लिए एक दुसरे को लूटने के लिए बैठा हो उस देश का भविष्य कभी भी उज्जवल नहीं होगा। 
श्रीपाल शर्मा एक्टिविस्ट
09417455666